उझानी(बदायूं)। मंगलवार को बिजली उपकेंद्र पर हंगामे के दौरान एसडीओ समेत कर्मचारियों से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने में तीन उपभोक्ताओं को नामजद कराया गया है।
एसडीओ अनुराग वर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी लोगों के साथ ग्रीश पाल, केसरी और ओमपाल ने बिजली उपकेंद्र पर हंगामा किया। मना करने पर एसडीओ, दोनों जेई शफीक मोहम्मद और अजय प्रताप सिंह के साथ आरोपियों ने हाथापाई की।
इससे पहले जेई अजय प्रताप सिंह गांव दूदेनगर और बिहार हरचंद समेत बरसुआ के निवासी ओमकार, कल्लू, अमरसिंह, ओमपाल, मुन्ने, राजू, उदयभान और प्रेमपाल के खिलाफ बिजली उपकेंद्र पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज करा चुके हैं। रिसौली निवासी अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मालूम हो कि उपकेंद्र पर पिछले दिनों में चार बार हंगामा हो चुका है।