बदायूं। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव मीरासराय निवासी विश्वनाथ के 16 वर्षीय पुत्र मोनू का गांव केही विक्की नाम के युवक से बुधवार की शाम किसी बात पर झगड़ हो गया। आरोप है कि विक्की ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर मोनू पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को डॉक्टरी मुआयना के लिए अस्पताल भेजा है।