उसावां। थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा निवासी 42 वर्षीय छिद्दन खां गांव के ही ज्वालासिंह की बटाई पर खेती करते हैं। रविवार की रात छिद्दनखां टूबवेल से सिंचाई करने गए थे। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। चर्चा है कि छिद्दन का खेत से बदमाश अपहरण करके ले गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि लापता व्यक्ति का उससे ससुराल पक्ष केलोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ससुराल पक्ष को फंसाने के लिए छिद्दन ड्रामा कर रहा है। एसओ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली है। फिरौती की मांग न आने तक इसे अपहरण नहीं माना जा सकता है।