उझानी। चोरों ने एक पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सुरंग के जरिए पाइप डालकर टैंक में भरा 27 सौ लीटर डीजल निकाल लिया। घटना की तहरीर मिलने पर दूसरे दिन सोमवार को कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। देर रात तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
कस्बा निवासी अनिल माहेश्वरी का कछला मार्ग पर पेट्रोल पंप है। अनिल ने बताया कि रविवार की रात तक पंप केटैंक में पूरा डीजल था। सोमवार की सुबह मीटर 27 सौ लीटर कम डीजल दर्शाने लगा। पड़ताल करने पर पता लगा कि पेट्रोल पंप से लगभग दो सौ मीटर दूर चोरों ने एक सुरंग बनाकर पाइप टैंक तक पहुंचा दिया और मोटर केजरिए डीजल निकाल लिया।