उसहैत (बदायूं)। जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार की दोपहर हुआ विवाद इतना तूल पकड़ गया कि दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं। फायरिंग में एक पक्ष केदो लोग घायल हो गए। दोनों घायल दलित तबके से हैं। इस दौरान दूसरे पक्ष केलोग घायलों का ट्रैक्टर भी छीनकर ले गए। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घायलों को परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शाम को पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गांव बनी निवासी दयाराम दलित और सत्यराम यादव के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार को दयाराम का 25 वर्षीय पुत्र संजीव खेत से ट्रैक्टर में अपने गेहूं भरकर घर ला रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों केबीच झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों केलोग असलहे लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद वहां फायरिंग शुरू हो गई। इससे ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते गांव में सन्नाटा पसर गया लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग करते रहे। संघर्ष में दयाराम का 25 वर्षीय पुत्र संजीव और इसी पक्ष केनत्थू का 22 वर्षीय पुत्र अमरपाल छर्रे लगने से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के लोग संजीव का ट्रैक्टर भी छीनकर ले गए। एसओ विजय गौतम ने बताया कि संजीव के चाचा जगपाल की तहरीर पर सत्यराम के अलावा उसकेरिश्तेदार रवेंद्र और रामवीर निवासी कस्बा कलाश, शाहजहांपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छीना गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। नामजदों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।