लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   अब गांवों की मिट्टी में तैयार होंगे खिलाड़ी

अब गांवों की मिट्टी में तैयार होंगे खिलाड़ी

Agra Updated Thu, 08 Mar 2012 11:57 AM IST
आगरा। अब गांव की मिट्टी में खिलाड़ी तैयार होंगे। ग्रामीण स्तर पर खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पायका के तहत पंचायत स्तर पर भावी खिलाड़ियों को खेलकूद सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके तहत जनपद के 32 गांवों चयनित किए हैं।



सरकार की ओर से उन्हें एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिससे खेल का मैदान सहित खेल सामग्री जुटाई जाएगी। सरकार की पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान पायका के चयनित गांवों में खेल का मैदान तैयार किया जाएगा। इन पर ग्रामीण परिवेश में उभरती खेल प्रतिभाएं अभ्यास करेंगी।


आर्थिक रूप से पिछड़ा होना उनकी राह में रोड़ा नहीं बनेगा। गरीबों के बच्चे अब खेल सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे। उनके लिए सरकार खेल सामग्री उपलब्ध कराएगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला, मंडल, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। युवा कल्याण अधिकारी आदित्य कुमार ने बताया 32 गांवों के लिए धन आवंटित हो चुका है।

अगस्त के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान तैयार होने हैं। इसके तहत गांव में तीन वर्ष से अधिक आयु के बच्चों खेल के मैदान में अभ्यास करने के लिए बुलाया जाएगा।

बगदा में क्षेत्रीय पायका गठित
पायका के तहत बरौली अहीर ब्लाक में ग्राम पंचायत बगदा में क्षेत्रीय पायका का गठन किया गया है। इसे ढाई लाख रुपए दिए जा चुके हैं।

ये खेल होंगे
एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबाल एवं हैंडबाल।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed