कमाल आर खान अपनी आदतों और और अपेन बड़बोलेपन से अकसर चर्चाओं में रहते हैं। कई बार केआरके किसी को भद्दा कमेंट करके चर्चा में आ जाते हैं तो कई बार ट्वीट के जरिए। एक बार फिर केआर ने अपना निशाना साधा है अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर पर।
9 जून को अपने 27 साल की हुई सोनम कपूर को ट्विट करते हुए केआरके ने लिखा मुझे लगता था कि सोनम 20-21 साल की है लेकिन वो तो 27 साल की हो चुकी है। यानी दो साल बाद बुढ्डी खत्म।
इतना ही नहीं अभिनेता/निर्देशक केआरके ने सोनम कपूर के हिप्स पर कमेंट करते हुए लिखा, बॉय गॉड सोनम कपूर के हिप्स की जगह कमाल है। इंसान एक बार देख ले तो हमेशा के लिए दिल बाग बाग हो जाए।
कमाल खान के इस ट्वीट के बारे में आप क्या सोचते हैं?