लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   18+ ›   Spicy Bites ›   sonam will become outdated in two years krk

सोनम दो साल बाद बुढ्डी हो जाएगीः केआरके

Updated Sun, 24 Feb 2013 07:42 PM IST
sonam will become outdated in two years krk

कमाल आर खान अपनी आदतों और और अपेन बड़बोलेपन से अकसर चर्चाओं में रहते हैं। कई बार केआरके किसी को भद्दा कमेंट करके चर्चा में आ जाते हैं तो कई बार ट्वीट के जरिए। एक बार फिर केआर ने अपना निशाना साधा है अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर पर।



9 जून को अपने 27 साल की हुई सोनम कपूर को ट्विट करते हुए केआरके ने लिखा मुझे लगता था कि सोनम 20-21 साल की है लेकिन वो तो 27 साल की हो चुकी है। यानी दो साल बाद बुढ्डी खत्म।


इतना ही नहीं अभिनेता/निर्देशक केआरके ने सोनम कपूर के हिप्स पर कमेंट करते हुए लिखा, बॉय गॉड सोनम कपूर के हिप्स की जगह कमाल है। इंसान एक बार देख ले तो हमेशा के लिए दिल बाग बाग हो जाए।
कमाल खान के इस ट्वीट के बारे में आप क्या सोचते हैं?

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed