यूं तो बॉलीवुड में लिपलॉक की दास्तां पुरानी सी जान पड़ती है लेकिन जब बात हो किसी सरेआम हॉट लिपलॉक की तो इसका चर्चा में आना लाजमी है।
जी हां, अक्षय कुमार की नई फिल्म 'स्पेशल छब्बीस' आने वाली है जिसमें अक्षय कुमार के अपोजिट होंगी काजल। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय कुमार-काजोल अग्रवाल के साथ लिपलॉक करते नजर आएंगे।
हाल ही में टीना और आमिर की रिलीज हुई फिल्म 'टेबल नं 21' में इन दोनों के सरेआम लिपलॉक ने खूब धूम मचाई थी। अब देखना होना की अक्षय काजोल का लिपलॉक क्या कमाल दिखाता है।